M.Tech तक की पढ़ाई, कई कंपनियों में नौकरी… फिर IT इंजीनियर क्यों बन गया चोर? CCTV में कैद हुई वारदातें

M.Tech तक पढ़ाई की, IT कंपनी में नौकरी भी मिली लेकिन बुरी संगत में पकड़कर जुए की लत लग गई और फिर चोरी को अंजाम देने वाला युवक अब सीधे जेल पहुंच गया। चौंका देने वाली ये घटना नागपुर के धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आई है। शीतल चिंतलवार के घर में हुई चोरी की जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी का स्केच तैयार किया और खबरी के जरिए जांच को आगे बढ़ाया तब जाकर पता चला कि चोरी करने वाला आरोपी चंद्रपुर जिले का आशीष रेडीमल्ला है। पूछताछ में आशीष ने नागपुर शहर के अन्य पुलिस थाना क्षेत्रों में भी चोरी करने की बात कबूल की है।

क्या है आशीष रेडीमल्ला की पूरी कहानी?

सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह मजबूत से मजबूत ताला भी चंद सेकंड में तोड़ देता था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह इतने पढ़े लिखे होने के बावजूद गलत संगत की वजह से शातिर चोर बन गया। चोरी करने के लिए आशीष महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से नागपुर आता, शाम को घरों को रेकी करता और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुबह की सबसे पहली बस से वापस चंद्रपुर चला जाता था।

CCTV फुटेज आया सामने-

 

 

जांच में सामने आया कि आरोपी आशीष ने M.Tech तक की पढ़ाई की है। उसने नागपुर और पुणे में IT कंपनियों में नौकरी भी की थी। लेकिन गलत दोस्तों की संगत में आकर उसे जुए की लत लग गई। जुए में उसने 23 लाख रुपये गंवा दिए। इतनी बड़ी रकम जल्दी से पाने के चक्कर में उसने चोरी को आसान रास्ता समझा और शहर के बड़े-बड़े बंगलों में चोरी की घटना को अंजाम देने लगा।

आलिशान घरों को बनाता था निशाना

धंतोली थाने की पुलिस निरीक्षक अनामिका मिर्झापुरे ने बताया कि नागपुर में नौकरी के दौरान आशिष छत्रपती नगर इलाके में रहता था, इसलिए वहां के घरों की जानकारी उसे पहले से थी। उसने उसी इलाके के अलिशान घरों को निशाना बनाना शुरू किया और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आशीष चंद्रपुर से बस से नागपुर आकर वह खाली घरों की रेकी करता था और अब तक 5 जगह चोरी कर चुका है। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *