अगर 15 सेकेंड रुक जाता तो मेरी मौत हो जाती’, Air India प्लेन क्रैश के बाद चश्मदीद ने सुनाई आपबीती

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ। अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा लिया। बता दें कि यह विमान जिस BJ मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश हुआ, उसके असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पीयूष ने कहा, “मैं बिल्डिंग से भागा और फिर सामने की बाउंड्री वॉल से कूद गया। इस तरह मुझे मोच आ गई। अगर मैं अंदर 15-20 सेकंड और रुक जाता, तो दम घुटने या दम घुटने से मेरी मौत हो जाती। कई लोग अपने परिवार के साथ अंदर रहते थे।”

जिस मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश हुआ विमान, वहां से निकल रहे डॉक्टर्स

इस बीच बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल से छात्र, प्रोफेसर, परिवार के सदस्य और कर्मचारी अपने सामान के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का विमान यहीं क्रैश हुआ था, जिस कारण कई सारी इमारते क्षतिग्रस्त हो गई थीं। बता दें कि विमान के गिरने के कारण 56 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं विमान में सवाल 241 लोगों की मौत हुई। बता दें कि इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तुरंत अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने इस दौरान अपने घटनास्थल का मुआयना किया और फिर घायलों से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात

वहीं इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और फिर घायलों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने उस इकलौते शख्स से भी मुलाकात की, जिसकी जान इस हादसे में बच गई है। बता दें कि रमेश विश्वास कुमार जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं, वो एयर इंडिया की इसी फ्लाइट में सीट नंबर 11 A पर बैठे थे। इस हादसे में उनकी जान बच गई है। पीएम मोदी ने विश्वास कुमार से उस भयावह मंजर के बारे में बात की। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि ये सब कैसे हुआ? इस पर विश्वास कुमार ने कहा कि सब मेरी नजरों के सामने हुआ। मुझे खुद को भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकल गया।

 

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India Boeing 787-8 Dreamliner क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे, जिसमें से 241 यात्रियों की मौत हो चुकी है। ये विमान हार्स कैंप के पास क्रैश हुआ जो कि बीजे मेडिकल अस्पताल के पास स्थित है। विमान क्रैश होने के बाद एयर इंडिया का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। इस कारण कई मकान और वाहन जलकर खाक हो गए। इसी दौरान वहां कई लोगों की दम घुटने और आग में जलने की वजह से मौत हो गई।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *